Tuesday 8 March 2011

21/2/11.....................संक्षिप्त लिखित बहस



न्यायालय अध्यक्ष अवं माननीय सदस्य गण  
राजस्व मंडल अजमेर
प्रकरण राजेंद्र कुमार पारीक बनाम सुशीला देवी व अन्य
विचाराधीन SDO कोर्ट जमवा रामगढ जयपुर
प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 221,212 RTA  va 151 CPC 

मान्यवर महोदया 
प्रार्थी  का प्रकरण में धारा 221 के लिए संक्षिप्त लिखित बहस इस प्रकार है !

यह कि प्रार्थी ने दिनांक १८ /२/२०११ को एक अन्य स्मरण पत्र अध्यक्ष महोदया माननीया smt  मीनाक्षी हूजा जी को व्यक्तिगत उपस्थित हो पेश किया परंन्तु प्रार्थी को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण आज दिनांक २१ /२/२०११  को दुबारा राजस्व मंडल अजमेर जाना पड़ा l

यह कि आज माननीय सदस्य आनन्द कुमार जी और रजिस्ट्रार महोदय माननीय आलोक जी द्वारा प्रार्थी के प्रार्थनापत्रो पर कोई संतोषजनक कार्यवाही होने संभावना नहीं लगने के कारण पुनः निवेदन किया कि प्रार्थी के प्रार्थनापत्र धारा 221 RTA  में पेश किये है इस बात पर माननीय सदस्य आनन्द कुमार जी ने RTA अंग्रेजी की किताब मंगवा दी प्रार्थी के पास चश्मा नहीं था  इसलिए यह पत्र मेल कर रहा हूँ l

धारा २२१ . राजस्व न्यायालयों की अधीनस्थता  --समस्त राजस्व न्यायालयों के ऊपर सामान्य अधीक्षण व नियंत्रण बोर्ड में निहित होगा तथा समस्त न्यायालय उक्त बोर्ड के अधीन होंगे और उक्त अधीक्षण, नियंत्रण क़ा एवं अधीनस्थता के अधीन ------.................
यह कि इस  सन्दर्भ दो नजीरें विचारणीय है जो प्रार्थी के प्रकरण पर ठीक बैठती है पहली "राजस्व मंडल अपने अधीनस्थ न्यायालय की डिक्री अथवा आदेश को परिवर्तित अथवा निरस्त कर सकता है . वह उसे उल्ट भी सकता है .[मेहरचंद बनाम राज्य ऑफ़ राजस्थान ,1990-RRD ,13 जगन्नाथ बनाम धापू देवी ,1990 RRD 598]
राजस्व बोर्ड को अपने अधीनस्थ न्यायालयों पर अधीक्षण की शक्तियों के साथ साथ न्यायिक कृत्यों के प्रशासन की शक्तियां प्राप्त हैं l यदि कोई अधीनस्थ राजस्व न्यायालय विधिक प्रावधानों की अवहेलना करता है तो राजस्व बोर्ड उसमें हस्तक्षेप कर सकता है l {सुरेन्द्रपाल सिंह बनाम राजस्व बोर्ड ,राजस्थान ,AIR 1994 SC1439}
अतः प्रार्थी के प्रकरण में उपरोक्त बिन्दुओ पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्रार्थी व न्याय हित में यथोचित आदेश व दिशा निर्देश प्रदान करें l
प्रार्थी अपीलार्थी
राजेंद्र कुमार पारीक
२७७७ बगरुवालों क़ा रास्ता
जयपुर
 दिनांक २१/२/२०११ टाइम १०.३० पी ऍम

No comments:

Post a Comment